शिक्षक ने अपने विवाह में मांगा स्वच्छता का उपहार
शिक्षक का कार्य केवल शिक्षकीय ही नहीं वरन समाज में चेतना तथा जनजागरूकता फैलाना भी है....

कोरबा-पाली। शिक्षक का कार्य केवल शिक्षकीय ही नहीं वरन समाज में चेतना तथा जनजागरूकता फैलाना भी है। इसी उद्देश्य से शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मी करपे ने अपने विवाह को यादगार बनाने अनूठी पहल करते हुए अन्य को भी प्रेरित किया है।
विकासखंड पाली के ग्राम चोढ़ा निवासी शिक्षक लक्ष्मी करपे का विवाह रजकम्मा निवासी भुवन सिंह उइके की पुत्र माही के साथ 29 अप्रैल को होने जा रहा है। शिक्षक लक्ष्मी करपे ने केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर अपने वैवाहिक निमंत्रण कार्ड में देव आव्हान का श्लोक के स्थान पर बकायदा स्लोगन प्रकाशित कराया है कि जब होगी हर डगर, हर गली साफ, तो ही पूूरी होगी स्वच्छ भारत की आस। स्वच्छता की ओर बढ़ते आपके कदम ही होंगे वर-वधु के लिए अनुपम उपहार ।। यह कार्ड आकर्षण एवं चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिक्षक का मानना है कि स्वच्छता का संदेश देकर उन्होंने अपनो को जागरूक करने का छोटा सा प्रयास किया है। यदि हम देश एवं क्षेत्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझ एवं आसपास को ही स्वच्छ रख ले तो यह एक बड़ा योगदान होगा इसके लिए हमें जागरूक होना होगा। याद रहे हालही में दीपका निवासी व चरामेती संस्था से जुड़े प्रशांत महतो अपने विवाह पर आने वाले मेहमानों से उपहार में पुस्तकें भेंट करने की अपील विवाह के निमंत्रण कार्ड में की थी। इस अपील का बेहतर प्रतिसाद मिला और सैंकड़ों पुस्तकें उपहार में आई जिन्हें जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। समाज में इस तरह की नई पहल को हर किसी कि सराहना मिल रही है।


