जौनपुर में दहेज ना लेने पर परिजनों के तानों से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में शादी में दहेज नहीं देने के वजह से परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में शादी में दहेज नहीं देने के वजह से परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाहगंज कोतवाली के इलाके के शाहपंजा मोहल्ला निवासी 24 वर्षी फूल कुमार का विवाह तीन साल पहले जौनपुर निवासी वीरेन्द्र प्रजापति की पुत्री सुविधा उर्फ कोमल से हुआ था। फूल कुमार ने शादी में दहेज नहीं लिया था।
इसी बात को लेकर उसके भाई-बहन उसकी पत्नी को ताने देते थे । आये दिन के तानों एवं कलह से तंग आकर शनिवार देर रात फूल कुमार ने अपने कमरे में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षक ने दो पन्ने के सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए अपने भाई शिवकुमार और दो बहनों ममता और सरला को जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइट नोट में उसने लिखा है कि शादी के बाद से उसे और उसकी पत्नी को दहेज नहीं लाने पर परेशान किया गया ।
शिक्षित होने के नाते समाज मुझे गलत कहेगा लेकिन ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दहेज लोभियों के परिवार में बेटे को जन्म न दें। मृतक की डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है।
इस मामले में फूल कुमार के ससुराल वालों ने कोतवाली पुलिस से दहेज के लोभियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


