मुड़पार में मनाया गया शिक्षक दिवस
श्री ज्ञान सागर प्राइवेट आई टी आई एवं स्वामी अजय गुरुदेव कॉलेज मुड़पार (असौन्दा) खरोरा में सामूहिक रूप से शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया

खरोरा। श्री ज्ञान सागर प्राइवेट आई टी आई एवं स्वामी अजय गुरुदेव कॉलेज मुड़पार (असौन्दा) खरोरा में सामूहिक रूप से शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर सीनियर छात्र/छात्राओ द्वारा जूनियर छात्र/ छात्राओ की कक्षाएं ली गयी। उसके पश्चात शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था के सभी प्राध्यापक गण थे। विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के संबंध में अपने अपने विचार रखे तथा सभी ने गुरुओ की अपने जीवन मे महत्व को बताया। उसके पश्चात प्राध्यापको ने भी शिक्षक दिवस के संबंध में अपने विचार रखे।
प्रभारी प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने बताया कि गुरु वह ज्ञान रूपी दीपक है जो विद्यार्थियों के जीवन को रोशनी से भर देता है ।
इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन , प्रधायपक श्री के.पी. वर्मा, श्री ए.के. सेन, श्री अनिल वर्मा, श्री दुष्यंत वर्मा , श्री ओ पी साहू, श्री दिलीप देवांगन एवं कु. पूजा देवांगन अतिथि के रूप में उपस्थिति थे तथा विद्यार्थियों में कु.योगिता , बिंदिया , रिंटू, प्रदीप , विवेक आदि सम्मलित हुवे ।


