सशिमं में शिक्षक दिवस मनाया गया
मंगलवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर उनके सम्मान में चरणस्पर्श कर गुरु वंदना की
नवापारा-राजिम। मंगलवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर उनके सम्मान में चरणस्पर्श कर गुरु वंदना की।
पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक के सभी कक्षा नायकों ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका की भूमिका में प्रार्थना से लेकर अध्ययन अध्यापन कार्य किया। इस मौके पर किशोर भारती, बालभारती पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस का गरिमामय आयोजन आहूत किया।
इस अवसर पर भाव विभोर होकर अतिथियों ने इन्हें शुभाशीष प्रदान कर गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। व्यासनारायण चतुर्वेदी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व को विशाल बताते हुए उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें अपने स्मरण में रखने की सीख दी।
अरूण चौबे ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को आचार्यों का सम्मान कर पूरे मनोयोग से पढाई मे ध्यान लगाने कहा। संस्था के संस्कारों का पालन ही सच्ची गुरुदक्षिणा की सीख बच्चों को दी।
इस दौरान पारस गोलछा ने आश्रम में अध्ययनरत प्राचीनकाल के शिष्यों को शस्त्र शास्त्र में पारंगत होने के पीछे वास्तविक गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा व विश्वास होना बताया। इसी लिए हमेशा गुरु के प्रति सम्मान के भाव बनाये रखे। आभार प्रदर्शन व्यवस्थापक प्रफुल्ल दुबे ने किया। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा सरोज कंसारी, योगेश साहू आदि उपस्थित थे।


