शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक करेंगे आंदोलन: त्यागी
डॉ अनुज त्यागी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अब लखनऊ में आंदोलन के लिए कमर कस ली है
गाजियाबाद। सितम्बर को लखनऊ में होने वाले शिक्षकों के आंदोलन में डॉ अनुज त्यागी करेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अब लखनऊ में आंदोलन के लिए कमर कस ली है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डा. अनुज त्यागी ने बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर पिछले काफी समय से देशव्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है। जिसके विरोध में सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके क्रम में पूरे देश के शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा पहले 31 मार्च 2017 तक सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपा गया फिर 25 अप्रैल 2017 को देश के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उसके पश्चात हाल ही में 5 अगस्त को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री के नाम पुन: ज्ञापन दिया गया।
परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये हैं। डा. त्यागी ने बताया कि शिक्षकों के प्रति सरकार की उदासीनता का ही परिणाम है कि आज शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर लखनऊ जाने को मजबूर हैं। पेंशन के अतिरिक्त कुछ अन्य समस्याएं भी है जिनकी तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसमें समान काम समान वेतन और राष्ट्रीय शिक्षा आयोग का गठन शामिल है। उपरोक्त समस्त समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गाजियाबाद प्रांतीय मंत्री एवम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डा. अनुज त्यागी के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिक्षक लखनऊ में आंदोलन करने जा रहे हैं।


