शिक्षक संघ ने कलेक्टर, सीईओ एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपा
छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बुधवार को जिलाधीश ओपी चौधरी, सीईओ जिला पंचायत नीलेश क्षीरसागर एवं डीईओ एएन बंजारा को शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा

नवापारा-राजिम।छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बुधवार को जिलाधीश ओपी चौधरी, सीईओ जिला पंचायत नीलेश क्षीरसागर एवं डीईओ एएन बंजारा को शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया कि कलेक्टर चौधरी ने सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत पद पर पदोन्नति के लिए संचालक लोक शिक्षण को पत्र लिखने की बात कही व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सीईओ को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात सीईओ क्षीरसागर व डीईओ बंजारा से मिलकर विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर सीईओ व्दारा पदोन्नति के पश्चात अतिशेश शिक्षकों का समायोजन, बीलिब योग्यताधारी को शिक्षक ग्रंथपाल पद में पदोन्नति के लिए सहमति दी। उन्होंने बताया नियमित वेतन, सीपीएस कटौती सहित ब्लाक एवं जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के सभी ब्लाक के सीईओ व बीईओ की संयुक्त बैठक 5 अक्टूबर को तय की गई।
जिसमें सीईओ जिला पंचायत एवं डीईओ भी मौजूद रहेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले, टिकेश्वरी साहू, सीएल साहू, अंजुम शेख, बुध्देश्वर बघेल, प्रफुल्ल मांझी, रविन्द्र सांगसुल्तान, राजेन्द्र शर्मा, समर अब्बासी, लोकेश साहू, जितेन्द्र मिश्रा, मनोज मुछावर, छोटू साहू, राकेश साहू, खुमान साहू, भुनेश्वरी सेन, गौकरण बघेल, बोधन साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पंचायत शामिल थे।


