शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वह अपने पिता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, पिता से अफसर बनने का वादा पूरा नहीं कर सकी
नोएडा। वह अपने पिता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, पिता से अफसर बनने का वादा पूरा नहीं कर सकी। इसलिए खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए जान दे रही हूं।
मृतका ने सुसाइट नोट में अपने पिता और भाई से माफी भी मांगी है। कागज पर यह लिखकर एक टियूशन टिचर ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतका सेक्टर-12 में रहती थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया। श्वेता (35) सेक्टर-12 एच-82 में रहती थी। यहां पर वह कमरे में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। इसके अलावा वह कॉम्पिटिशन की तैयारी भी करती थी।
वह मूलरूप से देहरादून की हेमवंती नंदन बहुगुणा कॉलोनी की रहने वाली थी। युवती के पिता रघुवीर सिंह भी नोएडा में उसके पास आते-जाते रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात उसने चुन्नी से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक गई थी। रविवार को लोगों ने खिड़की से देखकर पुलिस को सूचना दी थी।
घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि श्वेता किसी से बातचीत नहीं करती थी। वह बच्चों को टियूशन पढ़ाती थी। बताया गया कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रही थी।


