Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक गीली मिट्टी को संवारने वाला कुंभकार होता है: उपाध्याय  

राजिम स्थित खंडोबा तुलजा भवानी मन्दिर प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

शिक्षक गीली मिट्टी को संवारने वाला कुंभकार होता है: उपाध्याय  
X

राजिम। राजिम स्थित खंडोबा तुलजा भवानी मन्दिर प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकगण एवं सेवारत शिक्षकगण शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने शिक्षकों का आतिथ्य सत्कार करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं वे अपने विशिष्ट रचनात्मक कार्यों से निरंतर राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत बनाने में रत होते हैं।

चिकित्सक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते वे अपनी निर्धारित समय में नौकरी से निवृत्त होते हैं लेकिन अपने कार्यों से आजीवन राष्ट्र की सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी एक शिक्षक का बेटा हूँ। आज इस शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पेंशनर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष ठाकुर भूषण सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए आयोजन कर्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह की अध्यक्षता रामनारायण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि मोतीराम साहू, यदुनंदन श्रीवास, तिलकराम सिन्हा, राष्ट्रपति पुस्कृत मुन्नालाल देवदास ने भी अपना विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आशीष शिंदे एवं लाला साहू ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक ज्योतिष राम साहू खेलनलाल सैनी, चंपालाल अवसरिया, नाथूराम सर्वे, सदाराम साहू, तीजम साहू, रामबिशाल शर्मा, बुधराम मरकाम, केआर सोनी, गुलाम निखार खान, भगवान सिंह धु्रव, आरएन तिवारी, व्यासनारायण चतुर्वेदी, चंपेश्वरपुरी गोस्वामी, योगेश्वर पुरी गोस्वामी, मन्नूलाल यदु, रामानंद गुप्ता, उत्तम शर्मा, रामजी पारकर, एचआर निर्मलकर, हरिश्चंद्र यादव, मंसाराम वर्मा, जीपी वर्मा, टीआर वर्मा, गुलाब वर्मा, उदय राम भारती गुलाब वर्मा के अलावा राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, पाण्डुका मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा, लेखराज धुर्वा छुरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव चंद्राकर, महामंत्री गोपी धु्रव, देवसिर नेताम, सहकारी सोसायटी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, महिला मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, छाया राही, अंजू नायक, पुष्पा गोस्वामी, पार्षद अनिता यादव, सतीश साहू, संतोष सोनकर, मनीषा साहू, संतोषी श्रीवास्तव, शांति कोसरे, पदमा यदु, सीमा ठाकुर, भुनेश्वरी साहू, भाजपा नेता कृष्ण कुमार, भोला तारक, अलाराम ठाकुर, ईश्वर साहू, मुकेश साहू, जगदीश यादव, श्याम साहू, भोले साहू, भाजयुमो नेता प्रवीण पुष्पाकर, रिंकू सचदेवा, सुयश सोनी, जितेंद्र धु्रव, रिकेश साहू, वीरेंद्र साहू, रवि देवांगन, आशीष पांडे, मुकेश साहू, प्रकाश सिन्हा, गुलशन सिन्हा, थनेश्वर निषाद, हलधर पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं नगरवासी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it