शिक्षक सम्मान एवं भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह
शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय भाटापारा में विगत दिनो शाला के भूतपूर्व छात्रो के व्दारा शिक्षक सम्मान समारोह तथा छात्र स्नेह मिलन का आयोजन किया गया

भाटापारा। शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय भाटापारा में विगत दिनो शाला के भूतपूर्व छात्रो के व्दारा शिक्षक सम्मान समारोह तथा छात्र स्नेह मिलन का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम मे सम्मानीय षिक्षकगण सहर्ष उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से बीआर शर्मा, जेएल वर्मा, आर के वर्मा, आर एन त्रिवेदी ,डीएस ठाकुर, सीएल अग्रवाल, बीएल साव, एम के श्रीवास्तव ,व्ही एस बिसेन,एस आर फूटान ,एफआर सोनी, जीआर वर्मा,बीएल शर्मा,जे एस भारती, आर एस सेन, सुधांषु मिश्रा, एनएल बाजपेयी,एस के भृगु,बीपी तिवारी,एनपी वर्मा,इन्द्राणीसाहू, यमुना आडिल,राखी मौर्या,का सम्मान शाल श्रीफल व सम्मान पत्र से भूतपूर्व छात्रो के व्दारा सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा कार्यक्रम की कडी में वहां पर वर्तमान में कार्यरत शिक्षको वाय पी चौबे, एसएल साहू,धनजंय साहू, तरूण श्रीवास,सरिता वर्मा,आराधना दीवान ,षत्रुधन लाल धु्रव ,एनके वर्मा, रोहित अग्रवाल, बीआर साव,इन लोगों का भी सम्मान किया गया और शाला में पढी हुई प्रथम बैच के छात्रों का सम्मान किया गया । इसके पष्चात प्रवीण्य सूची में आनेवाले छात्रो ,राष्ट्रीय स्तर में खेलकूद व स्काउट में राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले छात्रो का भी सम्मान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने व धरातल में लाने के लिये इस विदयालय में पढे छात्र नारायण साहू, विजय पाण्डेय,आषीषमिश्रा, सुधीर जैन,देवेन्द्र उपाध्याय,नागेन्द्र उपाध्याय,आलोक त्रिवेदी, मनीषतिवारी, दुर्गेष यदु, मुकेष साहू, अवधेष उपाध्याय, अमृतलाल साहू, भरत जांगडे, राजेष तिवारी, दुर्गा वैष्णव ,हरिष साहू, मनीष टिकरिहा का विषेष योगदान रहा । जो कि यह आयोजन भूतपूर्व छात्र संगठन षिवलाल मेहता व्दारा आयोजित किया गया ।


