खराब लिफ्ट में पैर रखते ही तीसरी मंजिल से गिरा शिक्षक
किसी कार्य से राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पूर्व 440 मेगावॉट संयंत्र के कार्यालय में जाने के लिए खराब लिफ्ट का उपयोग करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया
कोरबा। किसी कार्य से राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पूर्व 440 मेगावॉट संयंत्र के कार्यालय में जाने के लिए खराब लिफ्ट का उपयोग करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। लिफ्ट में पैर रखते ही वह तीन मंजिल से नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी कोरबा पूर्व के आवासीय कालोनी में निवासरत् व विभागीय विद्यालय में शिक्षक केडी महंत के साथ आज शाम करीब 6:30 बजे यह हादसा हुआ। बताया गया कि वे किसी कार्यवश अपने किसी साथी के साथ कोरबा पूर्व संयंत्र परिसर के कार्यालय गए हुए थे।
यहां ऊपर जाने के लिए उन्होंने तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का सहारा लेना चाहा। चूंकि यहां पुराने जमाने की चैनल गेट वाली लिफ्ट लगी हुई है। और जिस वक्त केडी महंत लिफ्ट के पास मौजूद थे। लिफ्ट का चैनल गेट खुला हुआ था जबकि लिफ्ट छठवें नंबर पर पहले से लॉक थी। इधर लिफ्ट का चैनल खुला होने के कारण केडी महंत को धोखा हुआ और जैसे ही लिफ्ट में पैर रखा, वह नीचे जा गिरे। घटना के होते ही साथ गये व्यक्ति ने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी। आनन-फानन में श्री महंत को उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर विभागीय अधिकारियों समेत परिजन व शुभचिंतक जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


