Begin typing your search above and press return to search.
रायबरेली में सड़क हादसे में शिक्षक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के ओवरब्रिज के पास बने डिवाइडर से जा टकराने से एक शिक्षक की मृत्यु हो गयी।

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के ओवरब्रिज के पास बने डिवाइडर से जा टकराने से एक शिक्षक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लालगंज क्षेत्र के साकेत नगर निवासी नंदन त्रिवेदी उर्फ तन्मय (26) रायबरेली में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। सुबह लगभग साढे नौ बजे वह अपती मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। इस बीच उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बछरावां ओवरब्रिज के पास बने डिवाइडर जा टकराई।
इस हादसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवकब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story


