खरोरा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासकीय महाविद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई

खरोरा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासकीय महाविद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की देवी सरस्वती की स्तुति एवं महामना डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पवर्षण से हुआ। तदुपरांत विद्यार्थियों ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सम्मान किया।
छात्र डिगेश्वर साहू ने गीत, कविता का वाचन कर गुरूजनों के प्रति अपने भावों को अभियक्त किया। छात्रा हिना बघेल ने सूक्ति के माध्यम से गुरु की महत्ता को रेखांकित की। प्रोफेसर आर के साहू ने अपने जीवन को गढ़ने वाले गुरूजनों को स्मरण किया। श्री एच् के ध्रुव ने गुरु की प्रसिद्धि का आधार शिष्यों की उपलब्धि को बताया।
जे पी खटकर ने स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले ज्योतिबाफुले एवं सावित्री बाई फुले को स्मरण किया। संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ आर के दुबे ने कबीर की पंक्तियों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए समाज, राष्ट्र और विद्यार्थी के रूप में देश की भावी पीढ़ी को गढ़ने में शिक्षक के अवदान को अनावृत किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने मानवीय मूल्यों के विकास में गुरु की महत्ता को रेखांकित करते हुए महामना सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम के अंत में रासेयो के स्वयं सेवकों को बेच, डायरी प्राचार्य के हाथों प्रदान कराया। इस अवसर पर अतिथि प्राध्यापकों के साथ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


