हायर सेकेंडरी स्कूल अमसेना में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना विकासखंड आरंग जिला रायपुर( छत्तीसगढ़) में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

खरोरा। गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना विकासखंड आरंग जिला रायपुर( छत्तीसगढ़) में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी अतिथि गणों व शिक्षक शिक्षिकाओं को बड़े ही आदर के साथ पुष्प वर्षा कर मंच तक विद्यार्थियों के द्वारा लाया गया फिर मां सरस्वती, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी,गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि श्री उबारन ढिढि व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भोजराम साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अमसेना ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शाला नायक ज्ञानपाल ओगरे, छात्रा प्रतिनिधि कुमारी कमलेश्वरी बंजारे व छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा सभी अतिथि गणों व शिक्षक शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ, श्रीफल, बेच व तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान कर आशीर्वाद लिया ।
विद्यार्थियों के द्वारा अतिथि सम्मान में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया ,फिर मुख्य अतिथि श्री उबारन ढिढि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गुरु के बिना जीवन रुपी भवसागर को पार करना कठिन है वह गुरु ही हैं जिनके मार्गदर्शन व ज्ञान से हम संस्कारवान व अच्छा इंसान बनते हैं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व होता है इसीलिए गुरु के ज्ञान को अमल करना तथा अपने से बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री भोजराम साहू ने सभी छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन कर शिक्षकों के बातों का अनुसरण करने कहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री जीवराम देवांगन पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा ढिढि, श्री विष्णु प्रसाद चेलक संकुल समन्वयक अमसेना, संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री नरसिंह बंजारे, प्रेम कुमार वर्मा प्रधान पाठक, दिनेश कुमार तिवारी ,अमर दास जांगड़े ,श्रीमती निशा गुप्ता, सुश्री दीपा दुबे ,सुश्री सुनिता कुर्रे ,जितेंद्र चंद्राकर, नंद कुमार ध्रुव ,द्वारिका प्रसाद कुर्रे, रूपेंद्र कुमार नेताम ,राजेश कनोजे, अशोक कोसले के अलावा हरिश्चंद्र यादव, जितेंद्र डहरिया रामकुमार साहू व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मंच संचालन रामेश्वर कुर्रे दल नायक एनएसएस ने किया । अंत में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक सम्मान का संस्था के भोजराम मनहरे व्यायाम शिक्षक ने भव्य स्वागत सम्मान पर सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।


