शिक्षक संवर्ग ने बीईओ एवं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष हुलस साहू एवं सचिव टिकेंद्र यदु के नेतृत्व में संविलियन

राजिम । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष हुलस साहू एवं सचिव टिकेंद्र यदु के नेतृत्व में संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर को मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के नाम पर ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष हुलस साहू ने बताया कि समस्त लंबित एरियर्स राशि, सर्विस बुक संधारण 1 जुलाई को 16 हजार शिक्षकों का संविलियन किया जा रहा है, शेष 19 हजार शिक्षकों का संविलियन किए जाने की जनघोषणा पत्र के अनुरूप दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों का संविलियन किया जावे।
1998 से नियुक्त हुए ऐसे शिक्षकर्मी जिनकों पदोन्नति का लाभ नही मिला है, उन्हें क्रमोन्नति का लाभ दिया जाय। ज्ञापन सौंपने वालो में बीरेन्द्र पवार, कमलेश बघेल, दिनेश्वर साहू, खेमसिंग धु्रव, विकास झा, कृपा राम, डगेश्वर धु्रव सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के शिक्षक संवर्ग उपस्थित थे।


