शिक्षक संवर्ग ने की सीईओ से मुलाकात
छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह से मुलाकात

नवापारा-राजिम। छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर रायपुर जिले के शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय एवं शिक्षक संवर्ग (एल.बी.) के अनेक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए ज्ञापन सौपा गया।
समस्याओं से अवगत कराते हुए सोनकला ने सीईओ को बताया कि 01 जुलाई 2019 को 08 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश शीघ्र जारी किया जाय।
शिक्षक पंचायत संवर्ग के जुलाई माह का वेतन भुगतान हेतु आबंटन शीघ्र जारी किया जाय। निम्न पद से उच्च पद में गए, समयमान, वेतनमान तथा पुनरीक्षित वेतनमान की एरियर्स राशि, महंगाई भत्ता, मेडिकल अवकाश की लंबित समस्त एरियर्स राशि का शीघ्र भुगतान किया जाय।
लोकसभा चुनाव में कार्य किये जिन शिक्षको का मानदेय अभी तक अप्राप्त है उनका भुगतान शीघ्र किया जाय।
सी.पी.एस. की कटौती राशि संबंधित के खाते में शीघ्र जमा करने। उपरोक्त सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सीईओ ने बताया कि संविलियन के लिए दावा आपत्ति प्राप्त आवेदनों पर निराकरण पश्चात शीघ्र संविलियन आदेश जारी किया जायेगा।
मुलाकात के समय सोनकला के साथ योगेश सिंह ठाकुर, हरीश दीवान, अंजुम शेख, टिकेश्वरी साहू, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, शिव साहू, मनोज मुछावड, जितेंद्र मिश्रा जितेंद्र निषाद, टीकाराम साहू, रेखा आनंद, अंजली परिहार, आशीष तिवारी, अमर आहिरे सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


