शिक्षक की पिटाई, नहीं खुला स्कूल
जरही/भटगांव ! गत गुरूवार को गृहमंत्री के गृहग्राम में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बाहरी लडक़ों द्वारा जबरन घुसकर उत्पात मचाने का मामला सामने आने से चेंद्रा में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो

गृहमंत्री के घर व थाने से महज 50 मीटर पर असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम
जरही/भटगांव ! गत गुरूवार को गृहमंत्री के गृहग्राम में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बाहरी लडक़ों द्वारा जबरन घुसकर उत्पात मचाने का मामला सामने आने से चेंद्रा में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पदस्थ विजय पैकरा के साथ एक कार व स्कार्पियो और बाईक में हथियार लैस करीब 15 युवक शिक्षक के साथ जमकर मारपीट किये है।
इस घटना के बाद चेंद्रा के ग्रामीणों में रोष पनप गया, वहीं शिक्षकों का आरोप है कि गृहमंत्री के घर से महज 50 मीटर और पुलिस चौकी से भी महज 50 मीटर की दूरी पर स्कूल स्थित है। इसके बाद भी बाहरी युवकों की खुलेआम गुंडागर्दी दिन दहाड़े घुसकर स्कूल के सामाग्री को नुकसान पहुंचाया गया है। शिक्षकों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। शिक्षकों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है जो धारा लगना था उसे नहीं लगा रही है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि आरोपी अपने आप को राजनीतिक पहुंच का हवाला दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
शिक्षकों और छात्रों में भारी नाराजगी
इस घटना से नाराज शिक्षक व छात्र-छात्राएं शुक्रवार को स्कूल पहुंच स्कूल लगाने का विरोध कर दिये, जिससे स्कूल नहीं खुला। शिक्षकों का आरोप था कि वीडियो में युवकों की संख्या लगभग 10 से अधिक दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस केवल 6 आरोपी बता रही है। शिक्षक व छात्र-छात्राएं गृहमंत्री से मुलाकात कर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा द्वारा आश्वासन दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री तहस-नहस
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि जिस रुम में बाहरी युवकों द्वारा उत्पात मचाया गया, उस रूम में बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता पर कार्य चल रहा था। युवकों द्वारा उत्पात मचाये जाने से यह गोपनीयता बाधित हुई है तथा गोपनीय सामग्री भी तहस-नहस हो गई है, जिससे बोर्ड परीक्षा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जांच में पहुंचे उच्चाधिकारी
घटना के दूसरे दिन सूरजपुर एडीशनल एसपी व एसडीओपी स्कूल पहुंच घटना के संबंध में जांच शुरू की है व शिक्षकों का बयान लिया गया है, तत्पश्चात आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस संबंध में एडीशनल एसपी एसआर भगत ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। पहचान होने के बाद उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी।


