शिक्षक कई माह से अनुपस्थित, शराब पीकर करता है ड्यूटी
आम जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन के दौरान कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक जिले के दूर-दराज से आये नागरिकों की समस्याओं सेे रूबरू हुए
कोरबा। आम जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन के दौरान कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक जिले के दूर-दराज से आये नागरिकों की समस्याओं सेे रूबरू हुए। जनदर्शन में कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए। पंचायत प्रतिनिधियों एवं पार्षदों ने विभिन्न सार्वजनिक समस्याओं एवं लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए।
जिले के ग्राम पंचायत सिंघिया ब्लाक पोड़ीउपरोड़ा की सरपंच श्रीमती अमिता सिंह एवं ग्रामीणों ने शासकीयय प्राथमिक शाला कर्रा में पदस्थ शिक्षक आनंद कुमार यादव के द्वारा स्कूल में कई माह से अनुपस्थित रहने एवं स्कूल आने पर शराब के नशे धुत होकर ड्यूटी करने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच कर गुण-दोष के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सौंपे गये ज्ञापन में बृजपाल सिंह, सुरेश कुमार पंच, महेन्द्र सिंह पंच, बंधन सिंह, गनेशी बाई, कुमारी बाई एवं कृष्ण कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्राम पंचायत अखरापाली ब्लाक कटघारेा की सरपंच श्रीमती जमुनाबाई बिंझवार ने बाढ़ आपदा मद के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में आश्रित ग्राम भर्राकूड़ा में गली कांक्रीटीकरण (सीसी) रोड का निर्माण कराया गया था जिसका भुगतान अभी तक लंबित है।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ कटघोरा को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम कराईनारा एवं भेलवागुड़ी के किसानों ने केहरानाला बांध के नहर लाईन में भू अर्जन किए गये किसानों का मुआवजा राशि दिलाये जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बरपाली को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सौंपे गये ज्ञापन में फूलसिंह, मनमोहन पटेल, दरशूदास पनिका, अमर सिंह एवं गया प्रसाद के हस्ताक्षर हैं। कोरबा नगर निगम वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद सीताराम चौहान ने दादर स्थित शासकीय उचित मूल्य के दुकान से उपभोक्ताओं को गत जून माह का चांवल नहीं मिलने की शिकायत की। वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबहार के पार्षद प्रदीप जायसवाल ने डा. राजेन्द्र प्रसाद नगर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने, महिला उपभोक्ताओं के समक्ष बिना शर्ट, बनियान पहने पेश होना, साक्ष्य के रूप में शिकायत पत्र में फोटो भी संलग्न की गई है। इसके अलावा राशन सामग्री को बाजार में बेचने के संबंध में शिकायत की।
कलेक्टर ने इस संबंध में क्रमश: खाद्य अधिकारी एवं एसडीएम कोरबा को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत करतला के सेवानिवृत्त भृत्य ने तीन माह का वेतन भुगतान एवं क्रमोन्नति योजना का लाभ एवं पेंशन दिलाने बाबत आवेदन दिया। लोक निर्माण विभाग कोरबा के सेवानिवृत्त हेल्पर जगत राम केंवट ने आवेदन सौंपकर बताया कि वे 28 फरवरी 2017 को रिटायर हो गये हैं किंतु उनका पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम बेलाकछार निवासी कन्हैया यादव ने स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, पथर्रीपारा की लक्ष्मीन सारथी ने राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के अंतर्गत लोन दिलाने, ग्राम सलिहाभांठा बरपाली की सरिता श्रीवास ने आंगनबाड़ी में सहायिका नियुक्ति में धांधली, सर्वमंगला नगर दुरपा श्रीमती नानबाई ने पति की मृत्यु उपरांत एसईसीएल द्वारा पेंशन राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन के दौरान जिले के सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित थे।


