आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर मोदी सरकार से सवाल करेगी तेदेपा
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कहा है कि वह मोदी सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर उसके साथ किये जाने वाले अन्याय पर सवाल करेगी

नयी दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कहा है कि वह मोदी सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर उसके साथ किये जाने वाले अन्याय पर सवाल करेगी।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाली तेदेपा के सांसद राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा,“ हम लाेग मोदी सरकार से तेदेपा के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में पूछेंगे।”
Its time for @YSJagan to make it clear to people of AndhraPradesh if he has confidence or #NoConfidence on our supreme leader #Modi.
— Ram Mohan Naidu K (@RamMNK) July 19, 2018
We will question Modi led government on the injustice done to Andhra Pradesh. #APDemandsJustice #YSRCPExposed
उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस की कड़ी अालोचना करते हुए कहा,“ तेदेपा द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को विभिन्न राजनीतिक दल का समर्थन मिला लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी अपनी वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आंध्र प्रदेश की जनता की आवाज उठाने के लिए आगे नहीं आये।”
Our #NoConfidence motion proposed by #TDP MPs got support from multiple parties across the country.
— Ram Mohan Naidu K (@RamMNK) July 19, 2018
But unfortunately our very own #YSRCP MPs from Andhra Pradesh aren't there to voice out the demands of People of Andhra Pradesh.#APDemandsJustice #NoConfidenceMotion
उन्होंने कहा,“ अब समय आ गया है कि वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश की जनता को यह साफ तौर पर बताये कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास है अथवा अविश्वास।”


