तेदेपा का अलग-अलग मुद्दों पर हंगामा, लोकसभा स्थगित
कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों एवं राजग की सहयोगी तेदेपा के अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा में आज लगातार नौवें दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका

नयी दिल्ली। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों एवं सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा में आज लगातार नौवें दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
#Delhi: TDP MPs continue to protest at the Parliament premises demanding special category status for Andhra Pradesh. pic.twitter.com/7I9a34SVYU
— ANI (@ANI) March 15, 2018
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया, विपक्षी दलों- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य बैनर और तख्तियां लेकर आसन के समीप आ गये और नारेबाजी शुरू कर दी।
भारी हंगामे के बीच ही अध्यक्ष की अनुमति से भाजपा की हेमामालिनी ने पहला पूरक प्रश्न पूछा और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने जवाब देना शुरू किया, लेकिन उनका जवाब शोर-शराबे में दबकर रह गया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने तथा सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया।
कुमार ने कहा कि सरकार पहले ही दिन से बैंक घाटालों और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा, “यह महापंचायत है और सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। सम्मानित सदस्य यदि आसन के समीप आयेंगे तो महापंचायत में कोई कामकाज नहीं हो पायेगा।”
संसदीय कार्य मंत्री की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और वे और अधिक जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। सदस्यों का सदन न चलने देने का रुख देखकर अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
गत पांच मार्च को बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने के दिन से ही इन दलों के सदस्यों का हंगामा जारी है और आज लगातार नौवें दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका है।
मुख्य विपक्षी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य जहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
अन्नाद्रमुक सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य तेलंगाना में आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने की मांग कर रहे हैं।


