राजधानी अमरावती के लिए तेदेपा सरकार ने नहीं की अधिसूचना जारी : सत्यनारायण
आंध्र प्रदेश के नगर प्रशासन मंत्री बी. सत्यनारायण ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं के उस अभियान को शनिवार को खारिज कर दिया

अमरावती। आंध्र प्रदेश के नगर प्रशासन मंत्री बी. सत्यनारायण ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं के उस अभियान को शनिवार को खारिज कर दिया जिसके तहत वह आरोप लगा रहे हैं कि वाईएसआरसीपी सरकार राज्य की राजधानी अमरावती से किसी अन्य स्थान ले जाने की योजना बना रही है।
श्री सत्यनारायण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चंद्रबाबू नायडू नीत पूर्ववर्ती सरकार ने तो अमरावती पर ‘राजपत्रित अधिसूचना’ भी जारी नहीं की थी जिससे उनकी गंभीरता और उनके प्रशासन की अस्थायी प्रकृति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एक राजपत्रित अधिसूचना के जरिये राजधानी को अधिसूचित भी नहीं किया था जो अनिवार्य है। इस विसंगति के कारण राजधानी को कोई पता और मान्यता नहीं मिल सकी।
मंत्री ने कहा कि चंद्रबाबू सरकार में सब कुछ अस्थायी था। उन्होंने कहा कि आम तौर पर सरकार के सभी महत्वपूर्ण फैसले और नीतियां राजपत्र के जरिये अधिसूचित की जाती हैं। यह सामान्य प्रक्रिया है जिसका पालन हर सरकार करती है। राजधानी पर अधिसूचना जारी नहीं कर तेदेपा सरकार ने यह दर्शाया है कि वह इस मामले को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं थी।


