मोदी सरकार से तेदपा के अलग होने का फैसला सही: चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री से 29 बार मिलने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने पर निराशा जताते हुए मोदी सरकार

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री से 29 बार मिलने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने पर निराशा जताते हुए मोदी सरकार से तेलुगु देशम पार्टी(तेदपा) के अलग होने को फैसले को सही करार दिया है।
नायडू ने आज विधानसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों और राज्य सरकार का अंग रहे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी दी।
उन्होंने राज्य सरकार में शामिल रहे भाजपा के मंत्रियों के कामकाज की सराहना करते हुए कहा,“दोनों ने अपने-अपने विभागों में सराहनीय सुधार किए और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। ”
Our ministers in central cabinet and BJP ministers in our cabinet have resigned. However, these ministers worked good in the state. They brought considerable reforms in their departments. I thank them for their services: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/hcNhREHcnD
— ANI (@ANI) March 8, 2018
प्रधानमंत्री के इस बयान कि कांग्रेस ने तेलंगाना के तौर पर बच्चे की सफल डिलीवरी की है किंतु मां की हत्या कर दी, श्री नायडू ने इस बयान को स्मरण कराते हुए कहा,“ मैं 29 बार दिल्ली गया और श्री मोदी से आंध्र प्रदेश का हाथ थामने का आग्रह किया। किंतु प्रधानमंत्री की तरफ से कोई पहल नहीं की गई। नयी राजधानी को विकसित करने के लिए धनराशि,पोलावरम परियोजना और विशाखापत्तनम के लिए किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए। ” उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश पनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए सभी 19 वादों का सम्मान किया जाना चाहिए ।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल दिल्ली में मीडिया से कहा था कि 14 वें वित्त आयोग के अनुसार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है और वह विशेष पैकेज देकर मदद कर सकते हैं। इस पर नायडू ने कहा “ वित्त मंत्री ने कल जो कहा वह ठीक नहीं हैं। आप पूर्वोत्तर राज्यों का हाथ मजबूती से थामे हुए हैं,किंतु आंध्र प्रदेश का नहीं। पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है किंतु आंध्र के साथा ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा। ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है। ’’
What Arun Jaitley spoke yesterday is not good. You are holding hand of the North Eastern states but not Andhra Pradesh's. You are giving industrial incentives to them, not to Andhra Pradesh. Why this discrimination?: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/1RtJsx7sRt
— ANI (@ANI) March 8, 2018
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उल्लेख करते हुए श्री नायडू ने विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद रावको राष्ट्रीय महिला संसद के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई देते हुए कि विदेशों में भी इसकी प्रशंसा की गई।
I congratulate the speaker for successfully conducting National Women Parliament. That summit got international accolades: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly #InternationalWomensDay pic.twitter.com/p0DczfdLzg
— ANI (@ANI) March 8, 2018
नायडू ने अपने संबोधन में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और नवजात बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा सरकार ने सेनेटरी पैड आधी कीमत पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है और यह योजना जल्दी ही अमल में आ जायेगी।
We brought a mechanism to check health of pregnant women & new born babies. We decided to supply sanitary pads at half the price. Soon this will be brought into implementation: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu #InternationalWomensDay pic.twitter.com/OJUtAewQCa
— ANI (@ANI) March 8, 2018
आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही तेदपा ने कल रात केन्द्र सरकार से अपने मंत्रियों के इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए कहा था कि उसके दो मंत्री अशोक गणपति राजू और वाई एस चौधरी गुरुवार को इस्तीफा दे देंगे।


