तेदपा ने रामाराव को देश का ‘भारत रत्न’ देने की मांग की
तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) के सांसद के. श्रीनिवास ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेदेपा के संस्थापक एन. टी. रामाराव को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ देने की मांग की
नयी दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) के सांसद के. श्रीनिवास ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेदेपा के संस्थापक एन. टी. रामाराव को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ देने की मांग की।
सांसद श्रीनिवास ने कहा कि राजनीतिक गलियारों में एनटीआर के नाम से विख्यात आंध्र प्रदेश के ‘महानतम मुख्यमंत्रियों में से एक’ एन टी रामाराव हमेशा ‘भ्रष्टाचार विरोधी और सामाजिक न्याय सिद्धांतों’ के पक्षधर रहें।
एनटीआर ने 1982 में तेदपा की स्थापना की और नौ महीनों में उन्होंने अपनी पार्टी को जीत को सेहरा पहनाया। श्रीनिवास ने कहा एनटीआर ने समाज के वंचित वर्गों के लिए ‘विभिन्न योजनाएं’ शुरू की और महिलाओं को विरासत में समानता का अधिकार दिलाया।
एनटीआर ने राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया और बिजली, सिंचाई तथा आवासीय योजना के बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा दिया इसलिए तेदेपा के संस्थापक को देश का सर्वोच्च पुरस्कार मिलना चाहिये। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार को लोक सभा के शून्यकाल के दौरान भी विजयवाड़ा के सांसद ने केन्द्र सरकार को अपनी मांग से अवगत कराया।


