घर-घर होगी टीबी की जांच
विकास के क्षेत्र में तेजी से उभरते जिले में टीबी के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है
गाजियाबाद। विकास के क्षेत्र में तेजी से उभरते जिले में टीबी के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है इन मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर टीबी जांच अभियान चलाएगा। केंद्र सरकार की मिशन प्रगति योजना के तहत सघन टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान शुरु करने से पहले 17 जुलाई से वालंटियरों एवं अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के तहत केंद्र ने प्रदेश के 2 जिलों गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिया है।
हालांकि योजना में प्रदेश सरकार ने चार अन्य जिलों मेरठ वाराणसी उन्नाव और आगरा को भी शामिल किया है। इस योजना के तहत पहले फेज में देश के 42 जिलों में अभियान की शुरुआत की जा रही है इसका मकसद 2025 तक देश से टीबी रोग को समाप्त करना है। जिले में वर्तमान में दस हजार से अधिक मरीज हैं, इनमें तीन सौ से अधिक मरीज गम्भीर की श्रेणी में हैं।
लोगों को जागरूक करने के लिए क्षय रोग विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा।
इसके तहत पूरे जिले में स्लम एरिया झुग्गी झोपड़ी मलिन बस्ती एवं ईट भ_ा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा हालांकि विभाग के सामने अभियान को समुचित तरीके से संपन्न कराना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पोलियो उन्मूलन अभियान भी शुरू किया गया है
इसके अलावा 12 से 21 के बीच में इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान भी चलेगा। जल्द ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है कांवड़ के दौरान मेरठ मार्ग बंद कर दिया जाता है ऐसे में प्रगति मिशन को संपन्न कराना विवाह के लिए चैलेंज बना है पूर्व सीएमओ डा. अजय अग्रवाल ने जिला अधिकारी मिनिस्ती एस को पत्र लिखकर अभियान के मामले में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया था।
जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर अभियान को अगस्त में शुरू कराने की मांग की थी लेकिन शासन में केंद्र सरकार की योजना का हवाला देते हुए निर्धारित समय यानी 21 जुलाई से ही शुरू करने का फरमान सुना दिया है।


