कराधान कानून (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पारित
राज्यसभा में गुरुवार को कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2019 पारित हुआ

नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2019 पारित हुआ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में इस विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, "अच्छे सुधार से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलना जारी रहेगा।"
कांग्रेस सदस्यों द्वारा उनको विशिष्ट वर्ग की बताने को लेकर उनकी आलोचना करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, "मैं संप्रग सरकार के दौरान रहे एक पूर्व वित्तमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की याद दिलाना चाहती हूं जब 2012 में खाद्यान्नों की कीमतें काफी बढ़ गई थीं। उस समय कही गई बात को मैं दोहरा रही हूं। उस समय कहा गया था 'जब शहरी क्षेत्र के मध्यमवर्ग 15 रुपये में एक बोतल पानी खरीद सकता है और 20 रुपये में आइस्क्रीम तो फिर वे महंगाई को लेकर क्यों इतना शोर मचा रहे हैं।' अब वे मुझ पर विशिष्ट वर्ग की होने का आरोप लगा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था को लेकर आलोचना हो रही है तो उनके पास जवाब है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा "क्या उज्ज्वला जैसी योजनाएं विशिष्ट वर्ग के लिए हैं? "
सरकार ने कॉरपोरेट कर में कटौती करने के लिए अध्यादेश लाया था। उसके आद इस सदन में विधेयक लाया गया।
कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है। उच्च सदन में बिना किसी संशोधन का विधेयक पारित हो गया।


