Begin typing your search above and press return to search.
अवकाश के दिन कविनगर जोन में साढ़े पांच लाख की कर वसूली
अपर नगर आयुक्त शिव पूजन ने ली समीक्षा बैठक, बड़े बकाएदारों से वसूली के निर्देश

गाजियाबाद। रविवार अवकाश के बावजूद नगर निगम का टैक्स वसूली अभियान जारी रहा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त वह कवि नगर जोन प्रभारी शिवपूजन यादव ने जोन कार्यालय पर टैक्स वसूली की समीक्षा की और उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े बकायेदारों से हर हाल में टैक्स वसूल किया जाए। उन्होंने जोनल प्रभारी सुनील राय के साथ संजय नगर सेक्टर 23 व पंचशील प्राइम रोज में लगाए गए वसूली कैंप का जायजा भी लिया।
शनिवार को कविनागर जोन में। नगर निगम का संपत्ति कर वसूली के लिए एच् जी बेनीफिट गोविंद पुरम एवं 21 माइलस्टोन सोसायटी मेरठ रोड़ में कैम्प का आयोजन किया गया था । कैम्प 3 लाख 21हजार की वसूली की गयी।
रविवार को संजय नगर सेक्टर 23 व पंचशील सोसाइटी में वसूली कैम्प लगाया गया। जिसमें दो लाख 21 हजार रुपये की वसूली की गयी।
कविनगर जोन कार्यालय पर अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव ने कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बड़े बकायेदारों से वसूली की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सरकारी विभाग हों या फिर निजी सम्पत्ति, सभी से प्राथमिकता पर सम्पत्ति कर की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जोनल प्रभारी व कर अधीक्षक बड़े बकायेदारों से खुद सम्पर्क कर कर की वसूली करें।
इस बैठक में जोनल प्रभारी सुनील राय,कर अधीक्षक झुम्मन सिंह, आशुतोष, प्रवेश कुमार व राजू पाल शामिल हुए। जबकि संजय नगर सेक्टर 23 में कर अधीक्षक रोमा वर्मा व पंचशील प्राइम रोज में निशा के नेतृत्व में कर वसूलीकैम्प लगाया गया।
Next Story


