ताऊ व पोते की बाइकों में भिड़ंत दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में ताऊ और पोते की बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

चित्रकूट | उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में ताऊ और पोते की बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। भरतकूप थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने शनिवार को बताया, "यह दुर्घटना शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गांव के पास गौशाला सड़क मार्ग पर हुई, जिसमें दो बाइकों पर सवार एक ही परिवार के राजकरन यादव (40) और उसके रिश्ते में लगने वाले पोते राघव (19) की मौत हो गई। राजकरन पेशे से हैंडपंप मिस्त्री था।"
उपाध्याय ने कहा, "राजकरन बाइक से बदौसा से अपने गांव गौशाला जा रहे थे और उनका पोता राघव अपनी बाइक से गांव से बदौसा आ रहा था। इसी दौरान नहर के पास दोनों की बाइक आपस में भिड़ गई, जिससे राजकरन की मौके पर मौत हो गई। वहीं राघव की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। दोनों ने बाइक चलाने के दौरान हैलमेट नहीं पहना था।"
एसएचओ ने आगे बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है तथा पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दुर्घटना की जांच की जा रही है।"


