ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, जब आप सत्ता में नहीं होंगे, जांच एजेंसियां कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में है इसलिए ताकत दिखा रहे है , कल यही जांच एजेंसियां आपको निशाना बनायेगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में है इसलिए ताकत दिखा रहे है , कल यही जांच एजेंसियां आपको निशाना बनायेगी।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जमीन सबके लिए है न कि केवल उन लोगों के लिए जिनकी मातृभाषा बंगाली है। बंगाल को बिहारी समुदाय , गुजरात , पंजाबी , जैन , मुस्लिम सभी लोग प्यार करते है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जनता से बातें छिपाने में विश्वास नहीं करती है। हम एक पारदर्शी पार्टी हैं और हमारे बारे में सब कुछ खुले में है। हम अपने सभी कार्यक्रमों में मीडिया से अपने दोस्तों को आमंत्रित करते हैं।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस साल दुर्गा पूजा एक अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी। राज्य प्रशासन, पुलिस और लोगों ने दुर्गा पूजा को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची' में शामिल करने के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दुर्गा पूजा ही नहीं , हम सभी त्योहारों को समान रुप से मनाते है। मैं हमेशा कहती हूं और फिर दोहरा रही हूं कि धर्म व्यक्तिगत मामला हो सकता है लेकिन त्योहार सभी के लिए है।


