पीएमयूवाई योजना के तहत आठ करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य पूरा
धर्मेन्द्र प्रधान ने आज राज्य सभा में बताया कि देश में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमानत राशि मुक्त एलपीजी कनेक्शन के आठ करोड़ के लक्ष्य को हासिल

नयी दिल्ली। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज राज्य सभा में बताया कि देश में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमानत राशि मुक्त एलपीजी कनेक्शन के आठ करोड़ के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है।
प्रधान ने एक लिखित उत्तर में बताया कि पीएमयूवाई के आठ करोड़ कनेक्शन के लक्ष्य को सात सितम्बर को प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 87 प्रतिशत पीएमयूवाई लाभार्थियों ने कम से कम दूसरी बार गैस सिलेंडर भरवाया है।
उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि इंडिया पैवेलियन के आयोजन का उद्देश्य देश में तेल और गैस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना था। इस पैवेलियन को स्थापित करने में 2.36 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी। यह पैवेलियन फेडरेशन आफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री ने सिनर्जी एंड सिनर्जी एडवांटेज इन इंडिया विषय पर आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन में 11 से 14 नवंबर तक आयोजित किया गया।
प्रधान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इंडियन स्ट्रेटैजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड नामक विशेष प्रयोजन के लिए गठित कंपनी के जरिए विशाखापट्टनम, मंगलुरु और पादुर में 5.33 मिलियन टन की कुल क्षमता का भंडार स्थापित किया है।


