जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, प्रवासी श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंका, 2 की मौत
आतंकियों ने शोपियां के हरमेन में रह रहे श्रमिकों के कमरे के भीतर ग्रेनेड और गोलियों से हमला किया

- सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। आतंकियों ने शोपियां के हरमेन में रह रहे श्रमिकों के कमरे के भीतर ग्रेनेड और गोलियों से हमला किया। हमले में दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त कनौज जिले के मुनीष कुमार व राम सागर के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हालांकि पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल दो हाइब्रिड आतंकियों को कुछ ही घंटों में पकड़ भी लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर में सो रहे श्रमिकों पर आतंकियों ने पहले ग्रेनेड हमला किया। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार के अनुसार पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार आगे की जांच और छापेमारी जारी है।
उन्होंने साथ ही दावा किया कि इस हमले में शामिल हाइब्रिड आतंकियों को कुछ ही घंटों में पकड़ भी लिया गया है। विजय कुमार के मुताबिक, हरमन का रहने वाला इमरान गनई इस हत्याकांड में शामिल था। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि हाइब्रिड आतंकी ने जिस मुख्य आतंकी दानिश या आबिद के कहने पर यह हमला किया, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। उसके साथ चलने वाले एक और मददगार को पकड़ा गया है। अभी तक दो गिरफ्तारियां हुई हैं। लश्करे तौयबा ने इस हमले को अंजाम दिया है, लेकिन अल बदर ने इसका दावा किया, जो कि झूठा है।
आतंकी साफ्ट टारगेट के तौर पर निर्दोष आम नागरिक को निशाना बनाया हैं। जल्द ही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मामले में जांच जारी है।


