Begin typing your search above and press return to search.
ताराबाई साहू ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया
नयागंज वार्ड निवासी ताराबाई साहू पति उमेश साहू ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया

भाटापाराा। नयागंज वार्ड निवासी ताराबाई साहू पति उमेश साहू ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया । मंडी में मजदूरी करके जीवन यापन करने वाली ताराबाई साहू के इस अनुकरणीय सोच की प्रशंसा नगर के लोग कर रहे हैं ।
एम्स रायपुर के एनाटॉमी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. डी.के शर्मा ने उन्हें देहदान के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया ।
संत कबीर के विचारों से प्रभावित ताराबाई कहती है कि शरीर से आत्मा निकल जाने के बाद शरीर का कोई औचित्य नहीं रह जाता देहदान से शरीर का दोबारा उपयोग हो जाता है ।
उनके इस पुनीत कार्य के लिए नगर साहू समाज के अध्यक्ष इंद्र साव, सचिव राजेश साहू भागवत साहू सुकृत साहू वकील, शोभाराम, नोखेलाल साहू,अजय अमृतांशु शिवनारायण साहू,राजकुमार साव,तोरण साहू, रुपेंद्र,राजेंद्र, संजय आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।
Next Story


