Begin typing your search above and press return to search.
तारा सुतारिया ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपने पहले बैलेट प्रदर्शन से बचपन की एक तस्वीर शेयर की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपने पहले बैलेट प्रदर्शन से बचपन की एक तस्वीर शेयर की। तारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कई बच्चे रंगीन पोशाक पहने हुए थे। तारा ने छवि में खुद को इंडिकेट करने के लिए एक लाल तीर का उपयोग किया।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "मैं करीब 9-10 साल की रही होउंगी, जब मैंने एनसीपीए के जमशेद भाभा थिएटर में अपना पहला बैलेट प्रदर्शन किया।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपनी सफलता 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर ' में एक शानदार भूमिका से की। वहीं उन्हें एक्शन फिल्म 'मरजावां' में भी देखा गया था।
अभिनेत्री के पाले में अभी 2 फिल्में हैं, 'तड़प' और 'एक विलेन 2'।
Next Story


