तंवर ने कहा जीएसटी से टूटेगी आम आदमी की कमर
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार ने गलत ढंग से वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) कानून लागू करके देश के व्यापारी और आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है

सिरसा। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार ने गलत ढंग से वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) कानून लागू करके देश के व्यापारी और आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है।
डॉ तंवर ने कहा कि इस फैसले का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और कपड़ा व्यापारियों सहित अन्य तमाम प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
उन्होंने आज सिरसा के भगत सिंह चौक पर तीन दिन से जीएसटी के विरोध में हड़ताल पर बैठे कपड़ा व्यापारियों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे।
बाद में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी व व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली का सुभाष चौक पर पुतला भी फूंका।
हड़ताली व्यापारियों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जिस तरह से रोटी मनुष्य की बुनियादी जरूरत है, ठीक उसी तरह कपड़ा भी बुनियादी जरूरत है मगर इस सरकार ने एक तरह से कफन पर भी टैक्स लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी भी नोटबंदी की तरह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है। मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह उपनिवेशवादी और साम्राज्यवादी शासन चला रही है जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।


