Begin typing your search above and press return to search.
15 की उम्र में ग्रेजुएशन करने वाली तनुष्का ने पीएम मोदी से कही ये बात
कुछ दिन पहले तनिष्का की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। तनिष्का ने पीएम मोदी से हुई अपनी मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे पीएम मोदी ने उसके सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया

गजेन्द्र इंगले
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर की तनिष्का सुजीत ने महज 11 की उम्र में दसवीं व 12 की उम्र में 12वी की परीक्षा पास की थी अब महज 15 साल की उम्र में बीए की अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर इतिहास रचने वाली है। तनिष्का सुजीत इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा है। वह मनोविज्ञान से ग्रेजुएशन कर रही है और वह बीए की अंतिम वर्ष की छात्रा है। बता दें कि 19 अप्रैल से उसकी परीक्षा शुरू हो रही है जो 28 अप्रैल तक चलेगी। रिजल्ट आने के बाद तनिष्का सबसे कम उम्र में ग्रेजुएशन करने वाली छात्रा बन जाएगी।
आपको बता दें कि 10वीं क्लास फर्स्ट डिवीजन से पास करने के बाद महज 13 साल की उम्र में तनिष्का ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान अध्ययन विभाग की प्रमुख रेखा आचार्य ने कहा कि सुजीत को 13 साल की उम्र में बीए (मनोविज्ञान) प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया गया था, क्योंकि उसने विश्वविद्यालय द्वारा ली गई प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था।
कुछ दिन पहले तनिष्का की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। तनिष्का ने पीएम मोदी से हुई अपनी मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे पीएम मोदी ने उसके सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि वर्ष 2020 के कोविड प्रकोप के दौरान तनिष्का के पिता और दादा की मौत हो गई थी। तनिष्का का आगे का लक्ष्य कानून की पढ़ाई करना और देश का मुख्य न्यायाधीश बनना है। यह बात तनुष्का ने पीएम मोदी से भी कही थी।
अभी हाल ही में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आए थे, उसी दौरान तनिष्का सुजीत की मुलाकात पीएम से हुई थी। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली थी। इस मुलाकात के दौरान तनिष्का ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वह बीए की परीक्षा पास करने के बाद अमेरिका में कानून की पढ़ाई करना चाहती है। तनिष्का का भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने का सपना है। तनिष्का के सपने को सुनने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सर्वोच्च न्यायालय जाने और वहां वकीलों की दलीलें देखने की सलाह दी। तनुष्का का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलना उसके लिए सपने के सच होने जैसा था।
Next Story


