Begin typing your search above and press return to search.
MP News: बीच चौराहे पर हुई तंत्र क्रिया, क्षेत्र में दहशत, एसपी ने की यह अपील
तांत्रिक क्रिया को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। माना जा रहा है कि यह किसी परिवार को अपने वश में करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: सार्वजनिक स्थल पर खुले आम काला जादू का कर्मकांड जो गया और किसी को पता तक नहीं चला। शहर के मुख्य फूलबाग चौराहे पर हुई इस तंत्र मंत्र की घटना से आस पास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को निर्देशित कर पड़ताल शुरू कर दी।
शनिवार देर रात फूलबाग चौराहे पर तांत्रिक के द्वारा कला जादू की बड़ी तांत्रिक क्रिया की गई थी। इस तंत्र क्रिया में मिट्टी के बने कई पुतले , नींबू, नारियल सहित सामग्री पाई गई। इस तांत्रिक कर्मकांड को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। गोपाल मंदिर के पुजारी की माने तो यह तंत्र क्रिया किसी परिवार को अपने बस में करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस तरह की घटना से लोगों में सनसनी फैलती है। इसको लेकर सीसीटीवी के आधार पर तांत्रिक क्रिया करने वाले लोगों की तलाश की जा रही। जो सामग्री रखी है। नगर निगम के अधिकारियों से बात कर वहां से हटाया जाएगा। तांत्रिक क्रिया काला जादू कुछ नहीं होता, लोगों में भ्रांति न फैले इसलिए ऐसे व्यक्ति को पकड़ना ज़रूरी है। जिससे समाज में अंधविश्वास दूर हो।
Next Story


