Top
Begin typing your search above and press return to search.

तानसेन संगीत समारोह में होंगी 9 सभाएं

राज्य के संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है

तानसेन संगीत समारोह में होंगी 9 सभाएं
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले तानसेन संगीत समारोह की तैयारियां जारी हैं। यह समारोह 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इस समारोह में नौ संगीत सभाएं होंगी।
राज्य के संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस बार के समारोह में कुल नौ संगीत सभाएं होंगी। पहली सात संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगी।
समारोह की आठवीं एवं प्रात:कालीन सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। किला परिसर स्थित गूजरी महल के समीप समारोह की नौवीं एवं आखिरी संक्षिप्त संगीत सभा 29 दिसंबर को सायंकाल आयोजित होगी।

उल्लेखनीय है कि शास्त्रीय संगीत के महान पोषक राजा मानसिंह तोमर की प्रेयसी मृगनयनी गूजरी महल में ही सुर सम्राट तानसेन से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करती थीं। इसी बात को ध्यान में रखकर गूजरी महल परिसर में समारोह की अंतिम संगीत सभा होगी। तानसेन समारोह की प्रात:कालीन संगीत सभाएं 10 बजे और सायंकालीन सभाएं सात बजे शुरू होगी।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस संगीत समारोह में सूफियाना गजल गायक बंधु उस्ताद अहमद हुसैन - मोहम्मद हुसैन, ऋत्विक सान्याल, रीतेश रजनीश मिश्र ,यखलेश बघेल, विपुल कुमार राय, निर्भय सक्सेना ,दीपक छीरसागर, बेहदाद बाबई, अर्देशिर कामकार ईरान की सहतार- कमांचे की जुगलबंदी, वैशाली देशमुख, उस्ताद फारूख लतीफ खां, रूचिरा काले केदार, कैलाश पवार, संतोष नाहर, मधुमिता नकवी, सारंग सैफीजादा एंड ग्रुप ईरान का संतूर, कमांचे व टुम्बक वादन होगा।

इसके अलावा, अर्सेन पेट्रोजियान आर्मीनिया, मोवना रामचंद्र ,कमला शंकर, राम देशपांडे ,गौतम काले, सौरवव्रत चक्रवर्ती, निसार हुसैन खां, दयानेश्वर देशमुख,जर्मनी के निल्गम अक्सय, कशिश मित्तल , निसार खां ,अजय प्रसन्ना ,उस्ताद सलमान खां, क़े दामोदर राव, समित कुमार मलिक, हितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संध्या तिवारी बापट, अना तनवीर, भारती सिंह राजपूत, वर्षा अग्रवाल , शुभ्रा गुहा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it