Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाँच दिनों तक का तानसेन समारोह कल से 

समारोह का शुभारंभ 25 दिसम्बर को हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा

पाँच दिनों तक का तानसेन समारोह कल से 
X

ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पाँच दिनों तक सुर, ताल व राग की बारिश में सराबोर रहेंगा।
राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण समारोह का शुभारंभ 25 दिसम्बर को हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। यह समारोह 29 दिसंबर चलेगा। इन पांच दिनों में देश व विदेश से आये संगीत शास्त्रियों से ग्वालियर में सुर, ताल व राग की बारिश होती रहेगी।

राज्य शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी और मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है। इस गरिमामयी समारोह में प्रख्यात सितार वादिका श्रीमती मंजू मेहता को राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

इस साल का राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान श्री संकटमोचन प्रतिष्ठान वाराणसी और नटरंग प्रतिष्ठान नईदिल्ली को दिया जायेगा। इस समारोह में कुल 9 संगीत सभायें होंगी। पहली 7 संगीत सभायें सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगीं।
समारोह की आठवीं एवं प्रात:कालीन सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। किला परिसर स्थित गूजरी महल के समीप समारोह की नौवीं एवं आखिरी संक्षिप्त संगीत सभा 29 दिसम्बर को सायंकाल आयोजित होगी।

मालूम हो शास्त्रीय संगीत के महान पोषक राजा मानसिंह तोमर की प्रेयसी मृगनयनी गूजरी महल में ही सुर सम्राट तानसेन से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करती थीं।
इस बार के संगीत समारोह में भी गत वर्ष की भाँति विश्व संगीत को भी शामिल किया गया है। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी संगीत साधक प्रस्तुतियाँ देंगे। इनमें ईरान, आर्मीनिया व जर्मनी आदि देशों के स्थापित कलाकार शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it