ऑक्सीजन लेकर रींगस पहुंचा टैंकर
राजस्थान में सीकर जिले के रींगस इलाके में स्थित परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र के ऑक्सीजन गैस संयंत्र में कल रात 6.37 केएल ऑक्सीजन गैस से भरा टैंकर पहुंचा

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस इलाके में स्थित परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र के ऑक्सीजन गैस संयंत्र में कल रात 6.37 केएल ऑक्सीजन गैस से भरा टैंकर पहुंचा।
श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने टैंकर को फैक्ट्री में खाली करवा कर गैस सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य प्रारंभ करवाया। तहसीलदार राजावत ने बताया कि भिवाड़ी से टैंकर 6.37 केएल लेकर रींगस पहुंचा था जिसे परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में खाली करवाया गया है एवं प्रशासनिक टीम की निगरानी में गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करवा कर सांवली कोविड सेंटर भिजवाया जा रहा है।
उन्होंने इस गैस में से 3.37 केएल गैस सीकर जिले के लिए आवंटित है तथा शेष तीन केएल गैस जयपुर जिले के लिए आवंटित की गई है जिसे जयपुर भिजवाया जाएगा। शुक्रवार को भी तड़के करीब पांच केएल गैस लेकर एक टैंकर और रींगस आएगा।


