कुशीनगर में टैंकर और बस की टक्कर, चालक की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार टैंकर लग्जरी बस टकरा गई। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार टैंकर लग्जरी बस टकरा गई। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के महुआरी चौराहा के पास गलत दिशा से आ रही एक टैंकर में तेज रफ्तार लग्जरी बस टकरा गई। इन वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गोरखपुर की ओर से रही एक लक्जरी बस को गलत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की वजह से बस और टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के पीछे आ रही एक कार भी टकरा गई। क्षतिग्रस्त हुआ टैंकर के केबिन से चालक की निकलने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चालक की गंभीर हालात को देखते हुए लोग उसे गोरखपुर लेकर चले गए।


