प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ लोकतांत्रिक छवि के लिये नुकसानदेह हैं: आजम खां
देश के विभिन्न हिस्सों में महापुरूषों की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव आजम खां ने आज कहा कि अराजक तत्वों की यह हरकतें देश की लोकतांत्रिक छवि के लिये नुकसान

रामपुर। देश के विभिन्न हिस्सों में महापुरूषों की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव आजम खां ने आज कहा कि अराजक तत्वों की यह हरकतें देश की लोकतांत्रिक छवि के लिये नुकसानदेह हैं।
खां ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि प्रतिमाओं के तोड़ने का तरीका सही नहीं है। देश में नफरत फैलाकर अपने मंसूबे पूरे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। सांप्रदायिक सौहाद्र और एकता पर प्रहार करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये।
श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर हैरानी जताते हुये सपा नेता ने कहा कि “ यह तो सरासर धमकी है। श्री श्री रविशंकर तो बहुत ज्ञानी संत हैं क्योंकि वह तो बीच का रास्ता निकालने की कोशिशें कर रहे थे, फिर अचानक उनसे ऐसे रूख की तो ऐसी उम्मीद नही की जा सकती थी। ”
जौहर विवि की जमीन को लेकर राजस्व परिषद में मुकदमों का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि जिस जमीन के लिए मुकदमें किये गए हैं, सरकार और प्रशासन को पता चल गया है। उस जमीन पर देशी कट्टे बनाने की फैक्ट्री लगी है, कच्ची शराब बनती है, जुऐ खाने चलते हैं।


