राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले के सपनों को आरएसएस दे रहा आकार- डाक टिकट और स्मारक सिक्के जारी होने पर बोले स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की और लोगों से "इस निराशाजनक स्थिति से देश को बचाने" का संकल्प लेने का आह्वान किया

स्टालिन ने आरएसएस पर डाक टिकट और स्मारक सिक्के जारी करने पर प्रधानमंत्री की आलोचना की
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की और लोगों से "इस निराशाजनक स्थिति से देश को बचाने" का संकल्प लेने का आह्वान किया।
स्टालिन ने 'एक्स' पर लिखा, "यह निराशाजनक स्थिति है कि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन एक व्यक्ति आरएसएस के लिए डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी कर रहा है, जो राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले के सपनों को आकार दे रहा है। हमें इस दयनीय स्थिति से देश को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप और सिद्धांतों की नींव रखी थी, और यह देश सभी धर्मों के लोगों का है। जब भी विभाजनकारी ताकतें सिर उठाती हैं और नफरत फैलाती हैं, वे हमें उनका मुकाबला करने की ताकत देते हैं।"
एक अन्य घटनाक्रम में, बीजेपी समर्थकों ने मदुरै के ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय में गांधी प्रतिमा पर भगवा शॉल डाल दी, जिससे तनाव पैदा हो गया। हालांकि, बाद में अधिकारियों ने इसे हटा दिया।


