तमिलनाडु : परिवहन विभाग कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म
तमिलनाडु में परिवहन विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल कल रात समाप्त होने के बाद आज राज्य में परिवहन व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू हो गयी

चेन्नई। तमिलनाडु में परिवहन विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल कल रात समाप्त होने के बाद आज राज्य में परिवहन व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू हो गयी।
परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने गत रात सरकार के साथ समझौते के बाद हड़ताल समाप्त कर दी थी । सरकार और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के बीच इस समझौते के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में काेयामबेडु और अन्य जगहों पर बसें सामान्य रूप से चल रही है। सरकार ने समझौते के तहत कल तत्काल परिवहन विभाग के लिए 1250 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने पर सहमति व्यक्त की थी।
लेबर प्रोग्रेसिव फ्रंट(एलपीएफ) के महासचिव एम षणमुगम ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सरकार की ओर से पैसे जारी करने के आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय की मदुरै खंडपीठ की ओर से परिवहन विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने और सरकार को जरूरत पड़ने पर आवश्यक सेवा रख-
रखाव कानून(इस्मा) को लागू किए जाने के निर्देश के बाद दोनाें पक्षों के बीच यह सहमति हुई है।


