तमिलनाडु : फ्रिज के फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
तमिलनाडु में ताम्बाराम के पास सेलाइयूर में आज दर्दनाक हादसा हुआ जिसके वजह से घर में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फट जाने से टेलीविजन चैनल के पत्रकार समेत परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

चेन्नई। तमिलनाडु में ताम्बाराम के पास सेलाइयूर में आज दर्दनाक हादसा हुआ जिसके वजह से घर में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फट जाने से टेलीविजन चैनल के पत्रकार समेत परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतकों की पहचान प्रसन्ना(39), उसकी पत्नी अर्चना (32) और और मां रेवथी(59) के रुप में हुई है ।
प्रसन्ना न्यूज..जे टेलीविजन चैनल में रिपोर्टर जबकि उसकी पत्नी अर्चना एक निजी स्कूल में अध्यापिका थी।
हादसे का पता तब चला जब घर में काम करने वाला सहायक काम करने के लिए पहुंचा। पुलिस का मानना है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ जिससे फ्रिज का कंप्रेसर फट गया है।
एक पड़ोसी ने बताया कि प्रसन्ना ने फ्रिज में आग लगने पर उसे पानी से बुझाने का प्रयास किया किंतु कंप्रेसर फटने से निकली विषैली गैस के संपर्क में आने से तीनों की मौत हो गई। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


