तमिलनाडु: पलानीसामी ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी केन्द्रीय मंत्रियों की गाड़ियों से ‘लाल बत्ती ’ हटाने संबंधी फैसले की घोषणा के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने आज अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी केन्द्रीय मंत्रियों की गाड़ियों से ‘लाल बत्ती ’ हटाने संबंधी फैसले की घोषणा के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने आज अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी ।
पलानीसामी ने प्रदेश सचिवालय में अपनी गाड़ी से स्वयं लाल बत्ती हटायी । पलानीसामी गैर भाजपा शासित राज्यों के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने केन्द्र सरकार के फैसले के अनुरूप अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाई है, विभिन्न भाजपा शासित राज्यों में भी इस फैसले का पालन शुरू हो गया है ।
केन्द्र सरकार के फैसले के अनुसार यह आदेश एक मई से प्रभावी होगा लेकिन पलानीसामी ने अपने वाहन से अभी लाल बत्ती हटा ली । मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाता से कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले के अनुसार वह अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय में उनके साथी भी अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने संबंधी फैसले का पालन करेंगे । गौरतलब है कि मोदी ने कल मंत्रिमंडल की बैठक में एक मई से केन्द्रीय मंत्रियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटा लेने उनके फैसले का एलान किया था।


