जेल से निकलने के बाद मानसिक तनाव में तलवार दंपत्ती
आरुषि हत्याकांड में रिहा होने के बाद तलवार दंपत्ती की तरफ से राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने वैल्यूएशन मीडिया और जितने भी हमारे साथ ही हैं

गाजियाबाद। आरुषि हत्याकांड में रिहा होने के बाद तलवार दंपत्ती की तरफ से राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने वैल्यूएशन मीडिया और जितने भी हमारे साथ ही हैं जिन्होंने इस समय पर हमारा सहयोग किया उनका हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करता हूं दिनेश तलवार मीडिया के सामने हाथ जोड़कर आए और उन्होंने कहा कि इस केस में 4 साल की सजा काट के राजेश तलवार नूपुर तलवार आज जेल से बाहर आए हैं जोकि काफी ज्यादा डिप्रेशन में है अभी तो सिर्फ उन्हें यह पता लगा है कि वह बाहर आए हैं और उन्होंने खुले में सांस ली है वह अभी काफी ज्यादा भावुक हैं मैं मीडिया से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि उनको अपनी जिंदगी में लौट जाने दे।
एक बार फिर से वह अच्छी शुरुआत करें इसके लिए उनको प्राइवेसी की जरूरत है जब तक उनको अकेलापन नहीं मिलेगा तब तक वह इस सदमे से बाहर नहीं आ पाएंगे।
आरुषि के लिए दिनेश तलवार ने कहा कि राजेश तलवार ने मुझसे कहा था कि आरुषि को न्याय दिलाना कि अब हमारा जीवन है और उसकी लड़ाई हम लोगों ने मिलकर लड़े और उस में हमारे सभी साथियों का सभी मीडियाकर्मियों का सहयोग बना रहा दिनेश तलवार ने यह भी कहा कि आरुषि एक अच्छी लड़की थी तो हेमराज भी एक अच्छा लड़का था लेकिन पूरे केस में अब तक जो कुछ हुआ उससे कहीं न कहीं तलवार कपल काफी डिप्रेशन में है और वह मीडिया का सामना नहीं कर पाएंगे।
धीरे-धीरे वह अपनी जिंदगी में वापस जाएंगे पहले की तरह जीवन को सुचारु करेंगे और उसके बाद जाकर वह आप लोगों को आरुषि हत्याकांड से जुड़े जो सवाल होंगे उनका जवाब भी देंगे लेकिन उनके लिए उनको कुछ वक्त की जरूरत है।
प्रेस वार्ता के बीच में दिनेश तलवार काफी भाव थे उनकी आंखों में आंसू थे तो वही अपने परिवार को जेल से छुड़ा के लाने की खुशी भी थी दिनेश तलवार ने प्रेस वार्ता के बीच में मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तो हम आप लोगों के सामने आएंगे लेकिन अभी हमें जरूरत प्राइवेसी की है।


