स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने को तलवार दंपती रवाना
देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद की डासना जेल से सोमवार को रिहा होने के बाद राजेश और नूपुर तलवार मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने के लिए रवाना हो ग

नोएडा। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद की डासना जेल से सोमवार को रिहा होने के बाद राजेश और नूपुर तलवार मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने के लिए रवाना हो गए। कुछ पारिवारिक मित्र भी मत्था टेकने के लिए उनके साथ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जेल से रिहा होने के लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर मत्था टेकने की बात कही थी।
राजेश तलवार के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे अपने दो पारिवारिक सदस्यों के साथ तलवार दंपत्ति अमृतसर के लिए निकले। तलवार दंपत्ति वहां अपने जीवन और अपनी बेटी की आत्मा की शांति के लिए मत्था टेकेगें और दुआ मांगेंगे। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सोमवार को जेल से बाहर आने के बाद तलवार दंपत्ति सबसे पहले सांई मंदिर जाने वाले थे, लेकिन भीड़, पुलिस और मीडिया की वजह से वे नहीं जा सके। इसलिए, अमृतसर से लौटते वक्त वो वहां भी जाएंगे। इसके बाद दोनों बुधवार को नोएडा के जलवायु विहार स्थित आरुषि के नाना-नानी के घर आ जाएंगे।
घर पर ही मना सकते हैं दिवाली
राजेश तलवार के परिवार के सदस्य ने बताया कि बुधवार तक नूपुर और राजेश वापस आ सकते हैं। अभी दिवाली मनाएंगे या नहीं। यह सब उन पर ही निर्भर करेगा। हालांकि, अभी तक दोनों सदमे में हैं और परिवार के लोगों से ज्यादा बात भी नहीं कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हम लोग इसी प्रयास में हैं कि दोनों ज्लद से जल्द ठीक हो जाएं और नई जीवन की शुरुआत करें।


