युवाओं की प्रतिभा के लिए टैलेन्ट हंट का हुआ आयोजन
छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अपना हुनर प्रदर्शित किया

ग्रेटर नोएडा। युवाओं की प्रतिभा को प्लेटफार्म देने के लिए देश से सर्वश्रेष्ठ हुनरमंदो की तलाश में जगह-जगह ऑडिशन किया जा रहा है, ताकि युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म मिल सके।
इसी श्रंखला में मंगलवार को कलर्स चैनल ने मंगलमय संस्थान में अपने प्रमोशन कै पेन के साथ-साथ टैलंट 4 गुड के लिए भी टैलंट सर्च का आयोजन किया।
कुछ छात्रों ने फिल्मी डांस तो कुछ छात्रों ने पर परागत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी वहीं कुछ ने अपनी सिंगिंग प्रतिभा से सबको आनंदित किया। बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की वैष्णो ने डांसिंग व बीबीए डिपार्टमेंट के सैफ ने अपनी सिंगिंग से आयोजको व उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के एंकर पुनीत पालीवाल ने भी अपनी जबरदस्त एंकरिंग से समां बांध दिया।
कार्यक्रम के आयोजक सुमित व श्वेता ने बताया कि आज यहां से टॉप थ्री चयनित प्रतिभागियों को एक दिल्ली बेस्ड एनजीओ जो कि अनाथ बच्चों के लिए काम करती है उनके बीच में जाकर वहां पर उन बच्चों के लिए परफॉर्म करने का मौका मिलेगा, जिसका की कलर्स चैनल पर भी प्रसारण होगा। उपस्थित सभी लोगो ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया तथा सभी कलाकारों के हुनर की दिल खोल कर तारीफ की।


