किसान-सरकार में आज एक बार फिर होगी बातचीत
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है। आज का दिन किसानों, सरकार और इस आंदोलन के लिए काफी अहम हैं क्योंकि आज जहां एक ओर सरकार के साथ किसानों की वार्ता होने वाली है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है।
जी हां किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए नए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं आज किसान संगठनों और सरकार के बीच एक बार फिर से बातचीत होनी है। ये वार्ता दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी। बता दें कि यह बैठक 19 जनवरी सोमवार को होनी थी, लेकिन इसे फिर एक दिन के लिए टाल दिया गया था और आज आज सरकार और किसानों के बीच सुलह के लिए वार्ता होगी।
आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई भी होनी है। 26 जनवरी को किसानों की ओर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि किसानों के ट्रैक्टर मार्च के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमे 26 जनवरी को संभावित ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। पुलिस ने अपनी दायर याचिका में कहा है कि इस रैली से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बाधा आ सकती है।
आपको बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 जनवरी को पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने साफ कहा था कि दिल्ली में कौन आएगा और कौ नहीं ये पुलिस निर्धारित करेगी। अब आज एक बार फिर से इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।


