कश्मीर के मौजूदा माहौल में बातचीत संभव नहीं: जितेंद्र
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात में बातचीत की संभावना से इंकार किया है और कहा है कि पत्थरबाजी और बातचीत दोनों साथ -साथ नहीं चल सकती
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात में बातचीत की संभावना से इंकार किया है और कहा है कि पत्थरबाजी और बातचीत दोनों साथ -साथ नहीं चल सकती । डा सिंह ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा ,‘ लाेकतंत्र में बातचीत का रास्ता बंद नहीं किया जा सकता लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल होना जरूरी है ।
वार्ता के लिए कुछ हद तक शांति होना आवश्यक है इसलिए पत्थरबाजी और बातचीत दोनों साथ -साथ नहीं चल सकती। ’ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अलगाववादियों और पाकिस्तान से बातचीत की लगातार की जा रही मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि पत्थरबाजी और गोलियों के शोर में बातचीत संभव नहीं है । घाटी में अशांति के बावजूद मुख्यमंत्री का रवैया सहयोगी है। वह यह भी कह चुकी है कि कश्मीर समस्या का हल सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही निकाल सकते हैं ।


