Top
Begin typing your search above and press return to search.

भोपाल में मामा की चाय पर चर्चा में चली विकास की बात

पाइप चाइना की क्वांगतुंग कंपनी से मिली खबर के अनुसार 30 जून तक चीन के भीतरी क्षेत्रों ने हाल के 10 वर्षों में पाइप चाइना के पनडुब्बी पाइपलाइनों से कुल लगभग 12 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस को हांगकांग में पहुंचाया है

भोपाल में मामा की चाय पर चर्चा में चली विकास की बात
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार पूरे शबाब पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में 'मामा की चाय पर चर्चा' में हिस्सा लिया और राज्य में जारी विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राजधानी के 12 नंबर स्थित घनघौर मंदिर के समीप पार्टी द्वारा आयोजित 'मामा की चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, गरीब की गरीबी दूर हो और वह चैन से जी सकें, इसलिए देश एवं प्रदेश में भाजपा ने कई योजनाएं बनाई हैं। जिसमें गरीबों को राशन खरीदने के लिए एक रुपए किलो में गेहूं, चावल एवं नमक की व्यवस्था की है। कांग्रेस ने यह काम कभी नहीं किया। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवायेगी।

चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और उन्हें भरेासा दिलया कि भाजपा के उम्मीदवार को वोट दें, समस्याओ को उन पर छोड़ दें।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा दिया, गरीबी नहीं हटाई, बल्कि गरीब को ही हटा दिया, लेकिन भाजपा की सरकारों ने गरीब का जीवन बदलने की सामाजिक क्रांति का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना राशन के नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के गांव एवं शहरों में अभियान चलाकर गरीबों को जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। जिनके पास जमीन है, उनको मकान बनाने के लिए पैसे दिये जायेंगे। अब प्रदेश की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे। माफियाओं से जो 21 हजार एकड़ जमीन छीनी है, वह सारी जमीन गरीबों में बाट दी जाएगी। गरीबों की जिंदगी आसान बनाना मेरे जीवन का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संबल योजना में हमने तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव पश्चात 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। लेकिन कमलनाथ ने मेरी गरीब बहनों के कल्याण की इस योजना को ही बंद कर दिया था। बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी चालू कर दी गई है, ताकि बेटियों की शादी में कोई परेशानी न हो। इसलिए मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी बहन श्रीमती मालती राय और सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिए और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it