तालिबानी सरकार की आज होगी औपचारिक घोषणा
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है .जैसे जैसे समय निकलता जा रहा है वैसे वैसे तालिबान खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है ..चीन ,रूस ,पाकिस्तान तो पहले से ही तालिबान का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अब अमेरिका औऱ भारत ने भी तालिबान के साथ बातचीत शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आज अफगानिस्तान में सरकार की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी ..

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पूरे देश पर तालिबान का राज है .. तालिबान अपनी सरकार बनाने की तैयारियां कर रहा है और कहा जा रहा है कि तालिबान ने पूरा खाका तैयार कर लिया है ..जिस पर मुहर लग चुकी है ...आज सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी...सरकार में नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को देश का सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा.. वरिष्ठ नेता अहमदुल्लाह मुत्तकी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राष्ट्रपति भवन में एक समारोह की तैयारी हो रही है.. अखुंदजादा सबसे बड़े राजनीतिक और धार्मिक प्राधिकारी होंगे...उनका पद राष्ट्रपति से भी ऊपर होगा और वह सेना, सरकार तथा न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति कर सकेंगे... देश के राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों में उनका निर्णय आखिरी माना जाएगा... उन्होंने संकेत दिया कि राष्ट्रपति अखुंदजादा के अधीन काम करेंगे.. मुल्ला अखुंदजादा तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता हैं और पिछले 15 साल से बलूचिस्तान प्रांत के कचलाक क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में कार्यरत हैं.. नई सरकार के तहत गवर्नर प्रांतों के प्रमुख होंगे और जिला गवर्नर अपने जिले के प्रभारी होंगे..सरकार में महिलाओं को भी पद दिया जाएगा..बता दें कि पहले ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति हो चुकी है ..उन्होंने कहा कि नई प्रशासन प्रणाली का नाम, राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्र गान पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है...तालिबान ने ये तो साफ कर दिया है बीते 20 सालों में जो भी पूर्ववर्ती सरकारों में शामिल थे उन्हें जगह नहीं दी जाएगी..


